गृहलक्ष्मी योजना शुरू होने में हो सकती है देरी!

कर्नाटक सरकार को राष्ट्रीय नेताओं के आने का इंतजार

गृहलक्ष्मी योजना शुरू होने में हो सकती है देरी!

गृहलक्ष्मी योजना के तहत राज्यभर में परिवारों की महिला प्रमुखों को हर महीने 2,000 रुपए मिलेंगे

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार की पांच गारंटियों में से एक ‘गृहलक्ष्मी’ योजना को शुरू होने में देर हो सकती है, क्योंकि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस चाहता है कि उसके राष्ट्रीय नेता इसका उद्घाटन करें।

राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम चाहते हैं कि हमारे राष्ट्रीय नेता उसे शुरू करें। हमने उन्हें पत्र लिखा है। यदि वे आने को राजी हो जाते हैं तो हम सोमवार को शाम पांच बजे यहां विधानसभा के बैंक्वेट हॉल में उसे शुरू करेंगे। लेकिन यदि उन्हें समय नहीं मिलता है तो मुख्यमंत्री 19 जुलाई को उसकी शुरुआत करेंगे।’

गृहलक्ष्मी योजना के तहत राज्यभर में परिवारों की महिला प्रमुखों को हर महीने 2,000 रुपए मिलेंगे।

मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि एपीएल और बीपीएल कार्ड एवं अंत्योदय कार्ड धारक यह लाभ ले सकती हैं, लेकिन आयकर एवं जीएसटी भुगतानकर्ताओं को यह लाभ नहीं मिल सकता है।

हेब्बालकर के अनुसार इस योजना के लिए कर्नाटक-1, बेंगलूरु-1, ग्रामा-1 या बापूजी सेवा केंद्रों पर पंजीकरण कराया जा सकता है, जहां महिलाओं को प्रमुखों को एपीएल/बीपीएल कार्ड एवं आधार से जुड़े बैंक खातों के साथ जाना चाहिए।

मंत्री का कहना था कि यदि किसी के बैंक खाते में आधार क्रमांक नहीं पंजीकृत है तो वे बस बैंक खाता लेकर भी जा सकती हैं, लेकिन उन्हें आधार क्रमांक वाला मोबाइल नंबर लेकर जाना होगा।

About The Author

Post Comment

Comment List