कांग्रेस हो या बीआरएस, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक: मोदी
प्रधानमंत्री ने बीआरएस और कांग्रेस पर खूब शब्दबाण छोड़े
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित तेलंगाना भाजपा का लक्ष्य
वारंगल/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के वारंगल में जनसभा को संबोधित करते हुए बीआरएस और कांग्रेस पर खूब शब्दबाण छोड़े। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं भाजपा कार्यकर्ता के रूप में वारंगल में आप सबके बीच आया हूं। यह क्षेत्र जनसंघ के जमाने से ही हमारी विचारधारा का मजबूत किला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य यही है- तेलंगाना विकसित बने, तेलंगाना भारत को विकसित बनाए। बीते नौ वर्षों में पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ा है, भारत को लेकर आकर्षण बढ़ा है। इसका भी फायदा तेलंगाना को हुआ है। यहां पहले के मुकाबले अब ज्यादा निवेश आ रहा है और इसका फायदा तेलंगाना के युवाओं को हो रहा है, उन्हें नौकरी मिल रही है।प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना की सरकार ने केवल चार काम किए हैं- 1. सुबह-शाम मोदी और केंद्र सरकार को गाली देना। 2. एक परिवार को ही सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना का मालिक साबित करना। 3. तेलंगाना के आर्थिक विकास को चौपट करना। 4. तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो देना।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि केसीआर सरकार यानी सबसे भ्रष्ट सरकार। बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो राज्यों या दो देशों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे, लेकिन यह पहली बार हुआ है, जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी बीआरएस का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या बीआरएस, दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक हैं। इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बच कर रहना है।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार का जो खुला खेल चल रहा है, इसका सबसे बड़ा नुकसान यहां के युवाओं को उठाना पड़ा है। तेलंगाना स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन स्कैम के बारे में कौन नहीं जानता? यहां की सरकार ने सरकारी नौकरियों को अपने नेताओं की तिजोरी भरने का माध्यम बना लिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल कुछ लोग चुनाव से पहले जनता को गुमराह करने के लिए झूठी गारंटी लेकर आ रहे हैं, लेकिन भाजपा चुनाव जीतने के लिए झूठी बातें या झूठे गारंटी कार्ड नहीं बांटती।