10 लाख रु. के इनामी आतंकवादी की कनाडा में गोली मारकर हत्या, भारत में था वांछित

निज्जर भारत में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था

10 लाख रु. के इनामी आतंकवादी की कनाडा में गोली मारकर हत्या, भारत में था वांछित

दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई

नई दिल्ली/भाषा। खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
निज्जर भारत में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था, जिस पर 10 लाख रुपए का इनाम था।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब में जालंधर के भारसिंघपुर गांव का रहने वाला निज्जर स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर करीब 27 मिनट पर सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरद्वारा साहिब के पार्किंग स्थल में एक कार में मृत मिला था और उसके शरीर में गोलियां लगी हुई थीं। वह इस गुरद्वारे का प्रमुख था।

अधिकारियों ने प्रारंभिक जानकारी के हवाले से कहा कि दो अज्ञात हमलावरों ने निज्जर को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों के अनुसार, जब उसके शव को कनाडा की पुलिस घटनास्थल से ले जा रही थी तो सिखों के एक समूह ने खालिस्तान समर्थक और भारत विरोधी नारे लगाए।

निज्जर भारत में आतंकवादी गतिविधियों में कथित भूमिका को लेकर देश में अति वांछित आतंकवादियों में शामिल था।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जालंधर में साल 2021 में एक हिंदू पुजारी पर हमले के मामले में निज्जर की गिरफ्तारी में सहायता के लिए सूचना देने पर पिछले साल जुलाई में 10 लाख रुपए नकद इनाम की घोषणा की थी।

इससे तीन महीने पहले ही एनआईए ने हमले के सिलसिले में उसके और तीन अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

एनआईए के अनुसार, निज्जर भारत में खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ के अलगाववादी और हिंसक एजेंडा को भी बढ़ावा दे रहा था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download