कर्नाटक: सिद्दरामैया और शिवकुमार ने शपथ ली
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सिद्धरमैया और शिवकुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
By News Desk
On

शपथ समारोह विपक्ष के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ
बेंगलूरु/भाषा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्दरामैया ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी शपथ ग्रहण की, जो राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने स्थानीय श्री कांतिरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धरमैया और शिवकुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथ समारोह विपक्ष के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ।
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में सिद्दरामैया को औपचारिक रूप से नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था।
About The Author
Related Posts
Latest News

20 May 2025 18:39:58
Photo: ISPR