
सिद्दरामैया होंगे मुख्यमंत्री, शिवकुमार को मिलेगी उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी: सूत्र
मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला से लंबी बातचीत की
बेंगलूरु में बृहस्पतिवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है
नई दिल्ली/भाषा। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए लंबी मंत्रणा के बाद इस पर सहमति बन गई है कि सिद्दरामैया प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे तथा डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बुधवार देर रात संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला से लंबी बातचीत की और फिर सिद्दरामैया तथा शिवकुमार से अलग-अलग बातचीत कर उन्हें इस फॉर्मूले पर राजी कर लिया गया।
सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि 20 मई को दोपहर 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
बेंगलूरु में बृहस्पतिवार शाम कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
कर्नाटक में पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए पिछले 3 दिन से कांग्रेस में मंथन का दौर जारी था।
कांग्रेस विधायक दल की गत रविवार शाम बेंगलूरु के एक निजी होटल में हुई बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष खरगे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार दिया गया, जो कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।
राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीटें अपने नाम कीं, जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा नीत जनता दल (सेक्युलर) ने क्रमश: 66 और 19 सीटें जीतीं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List