कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई

पुलिस और अन्य विभागों की मदद से सभी कदम उठाए जा रहे हैं

मेंगलूरु/भाषा। दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिला प्रशासन ने मई में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी और उपहारों का अनुचित इस्तेमाल रोकने के वास्ते केरल से सटी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

Dakshin Bharat at Google News
डीके के उपायुक्त एमआर रवि कुमार ने बताया कि केरल के साथ अंतर-राज्यीय सीमा बिंदुओं पर 10 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि डीके में अंतर-जिला और स्थानीय जांच चौकियों सहित कुल 27 जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं।

कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और अन्य विभागों की मदद से सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए डीके जिला पंचायत के मुख्य चुनाव अधिकारी कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।

शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर जैन ने चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?