‘आप’ पर भाजपा का प्रहारः बड़बोलेपन से कुछ हासिल नहीं होने वाला
डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
त्रिवेदी ने कहा कि अब इन्हें कोई न कोई तो स्वांग रचना ही है
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ‘आप’ और तृणकां पर जमकर हमला बोला।
त्रिवेदी ने कहा कि अब इन्हें कोई न कोई तो स्वांग रचना ही है, इसलिए विषय प्रधानमंत्री की डिग्री का नहीं, इनके भ्रष्टाचार का था। उसे छिपाने के लिए यह स्वांग रचा।
त्रिवेदी ने कहा कि अब यह तथ्यों के साथ सामने आ रहा है कि केवल मनीष सिसोदिया नहीं, आम आदमी पार्टी के अन्य लोग भी भ्रष्टाचार द्वारा शराब नीति को प्रभावित करने के जिम्मेदार थे।
त्रिवेदी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से विक्षिप्त हो गए हैं। पता नहीं क्या-क्या उल्टा-सीधा बोलते जा रहे हैं! निम्नता पर आ रहे हैं और कोर्ट से फटकार भी खा रहे हैं। उन्होंने जिस तरह की भाषा, शैली और भाव-भंगिमा का इस्तेमाल किया है, वो निम्नतम स्तर की है।
त्रिवेदी ने कहा कि हम साफ यह कहना चाहते हैं कि केजरीवाल, बहुत बड़बोले आप होंगे, लेकिन बड़बोलेपन से कुछ हासिल नहीं होने वाला और बहुत ही निर्लज्जता आप दिखा रहे हैं और इस से भी आपको कुछ नहीं मिलने वाला।
त्रिवेदी ने कहा कि अब इनकी वो वैगन-आर नहीं दिखती, मैं बंगला नहीं लूंगा, लेकिन ले लिया। मैं सुरक्षा नहीं लूंगा, लेकिन ले ली। कोई एक बिंदु बता दीजिए, जिन पर इन्होंने अपना स्टैंड कायम रखा हो। इसलिए हम इनको सबसे बड़ा स्वांग रचने वाला कहते हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि कौनसा चश्मा चढ़ा रखा है ममताजी आपने? अगर ममताजी यह बोलती हैं कि यदि किसी मुस्लिम के घर पर पथराव हुआ तो बर्दाश्त नहीं करूंगी, तो क्या यह हिंदू समुदाय को लांछित करने का प्रयास नहीं है?
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List