अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5% से अधिक लाभ में आया, समूह की अन्य कंपनियों के शेयर भी चढ़े
बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.46 प्रतिशत चढ़ गया
अडाणी समूह ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिए गए 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है
नई दिल्ली/भाषा। अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में बुधवार को बढ़त रही। इससे पहले इनमें लगातार दो दिन तक गिरावट आई थी।
बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.46 प्रतिशत चढ़ गया। अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स (4.70 प्रतिशत), अडाणी विल्मर (4.22 प्रतिशत) और अडाणी ग्रीन एनर्जी (4.15 प्रतिशत) चढ़ा। एनडीटीवी का शेयर 3.73 प्रतिशत के लाभ में रहा। अडाणी ट्रांसमिशन का 2 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस (2 प्रतिशत), अंबुजा सीमेंट्स (1.94 प्रतिशत) और एसीसी (1.92 प्रतिशत) लाभ में रही।
अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी। सबसे अधिक नुकसान अडाणी एंटरप्राइजेज को हुआ था, जिसका शेयर सात प्रतिशत टूट गया था।
अडाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने मंगलवार को कहा था कि शेयर बाजार प्रवर्तक के गिरवी रखे शेयर के बारे में आंकड़े तिमाही समाप्त होने के बाद अद्यतन करेंगे, उसके बाद चीजें खुद-ब-खुद साफ हो जाएगी। उन्होंने मौजूदा आंकड़े के समूह के बयान से मेल नहीं खाने के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए यह बात कही थी।
सिंह ने उस रिपोर्ट में ‘जानबूझकर गलत बयान’ देने की बात कही, जिसमें कहा गया है कि कंपनी के सात मार्च और 12 मार्च की घोषणा शेयर बाजारों में उपलब्ध सूचना से मेल नहीं खाती।
अडाणी समूह ने 12 मार्च को कहा था कि उसने शेयर गिरवी रखकर लिए गए 2.15 अरब डॉलर का कर्ज लौटा दिया है। यह कर्ज प्रवर्तकों के शेयर गिरवी रखकर लिया गया था। उसने कहा था कि कर्ज समयसीमा 31 मार्च, 2023 से पहले लौटाए गए हैं।
हालांकि, विभिन्न रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार समूह की कंपनियों, अडाणी पोर्ट्स एंड सेज, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर अब भी वित्तीय संस्थानों के पास गिरवी हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List