गहलोत ने राजस्थान में 5 साल शासन किया ही नहीं, केवल कुर्सी की लड़ाई होती रही: नड्डा

जेपी नड्डा ने राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया

गहलोत ने राजस्थान में 5 साल शासन किया ही नहीं, केवल कुर्सी की लड़ाई होती रही: नड्डा

उन्होंने आरोप लगाया कि आज भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर 1 पर है

बिलाड़ा/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को राजस्थान में जोधपुर जिले के बिलाड़ा में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर राजस्थान विधानसभा में भेजना ही नहीं है। बल्कि यह हमारे लिए एक रास्ता है राजस्थान के स्वाभिमान को बचाने का, इस क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर को बदलने का और यह रास्ता है आपके हकों की रक्षा करने का।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि राजस्थान भिन्न-भिन्न पगड़ियों के साथ शांतिप्रिय, संस्कार युक्त और देव तुल्य लोगों का प्रदेश है। लेकिन गहलोत सरकार ने राजस्थान की आन-बान-शान को कलंकित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न और बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर 1 पर है। किसानों के तिरस्कार और उनके साथ होने वाले अन्याय में राजस्थान रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

गरीबों और पिछड़ों पर अत्याचार में राजस्थान पहले स्थान पर है। भाई को भाई से लड़ाना, धार्मिक तुष्टीकरण करना और 'सर तन से जुदा' होने की जो बातें इस शांतिप्रिय राजस्थान से पिछले 5 वर्षों में आई हैं, उन्होंने इसे ग्रहण लगा दिया है। यह ग्रहण हटने का दिन है 25 नवंबर।

नड्डा ने कहा कि जहां कांग्रेस का नाम होगा- वहां भ्रष्टाचार होगा, लूट होगी, घपला होगा, घोटाला होगा, छलावा होगा, परिवारवाद होगा, वंशवाद होगा। ये कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं, लेकिन जहां भाजपा होगी- वहां विकास होगा, महिला स्वावलंबन का रास्ता होगा, किसान को सम्मान से जीने का अधिकार होगा, युवाओं को आशाओं के साथ इस नए भारत को विकसित भारत की ओर ले जाने का रास्ता होगा। जहां भाजपा होगी, वहां स्थिरता होगी।

नड्डा ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान में पांच साल शासन किया ही नहीं। यहां केवल कुर्सी की लड़ाई होती रही। 19 पेपर लीक की घटनाएं यहां हुईं, वन रक्षक भर्ती घोटाला, पटवारी घोटाला, पुलिस कांस्टेबल भर्ती घोटाला जैसे न जाने कितने घोटाले यहां हुए।

नड्डा ने कहा कि यहां भाजपा सरकार बनने पर हम एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाएंगे। जो खदान, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, रीट, फर्टिलाइजर और भर्तियों में हुए घोटालों की जांच करेगी और जो भी इनमें दोषी पाया जाएगा, उसे जेल में डाला जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?