विमान में अभद्रता करने के आरोपी को बेंगलूरु पुलिस ने गिरफ्तार करने में मदद की
आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने की शनिवार को पुष्टि
By News Desk
On

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने उसे पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद की'
बेंगलूरु/भाषा। बेंगलूरु पुलिस ने न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान में 70 वर्षीय महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार करने की शनिवार को पुष्टि की।
अमेरिका की वित्तीय सेवा कंपनी वेल्स फार्गो में शीर्ष पद पर काम करने वाला आरोपी लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद से बेंगलूरु में छिपा हुआ था।इस संबंध में एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने उसे पकड़ने में दिल्ली पुलिस की मदद की। उसे पकड़ लिया गया है लेकिन हमें यह नहीं मालूम कि उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है या नहीं।’
उन्होंने बताया कि मिश्रा को संजय नगर इलाके से पकड़ा गया।
उल्लेखनीय है कि मिश्रा ने पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की उड़ान की बिजनेस क्लास में नशे की हालत में बुजुर्ग महिला पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था।
About The Author
Related Posts
Latest News

23 May 2025 17:55:53
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ