जम्मू: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर

इन आतंकवादियों के खात्मे को पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले ‘बड़ी कामयाबी’ बताया है

जम्मू: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 आतंकवादी ढेर

तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी

जम्मू/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों को जम्मू के सिधरा इलाके में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। भारी हथियारों से लैस इन आतंकवादियों के खात्मे को पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले ‘बड़ी कामयाबी’ बताया है।

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में जानकारी देते हुए जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सिधरा बाईपास इलाके में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी।

सेना की टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम के साथ मौजूद सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर पत्रकारों को बताया कि ट्रक से चार आतंकवादियों के शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हताहत आतंकवादियों से सात एके राइफल, एक एम4 राइफल, तीन पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं। 

एडीजीपी ने बताया कि कश्मीर की ओर जा रहे एक ट्रक के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका पीछा किया गया। उसे सिधरा नाके के पास रोका गया। इसी दौरान उसका चालक शौच जाने के बहाने भाग निकला।

सिंह ने बताया कि पुलिस ट्रक की तलाशी शुरू कर ही रही थी कि अंदर से गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान ट्रक में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी भारी हथियारों से लैस थे और कश्मीर की ओर जा रहे थे। 

एडीजीपी ने कहा कि आतंकवादियों की पहचान करने की कोशिश जारी है और वे किस संगठन से संबद्ध थे, यह भी पता लगाया जा रहा है।

वहीं, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने पहले सूचना दी थी कि अभी तक तीन आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा था, ‘यह संख्या अधिक हो सकती है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या आतंकवादी सीमा पार से आए थे और ट्रक चालक उन्हें कश्मीर ले जा रहा था, उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच 45 मिनट से अधिक समय तक मुठभेड़ चली। इस दौरान ग्रेनेड फेंके जाने के कारण कई विस्फोट भी हुए। भूसी से लदे ट्रक से धुआं निकलता देखा गया, जो मुठभेड़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया 47वें फ्लाइट टेस्ट कोर्स को अधिकारियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पूरा किया
औपचारिक समापन समारोह 'सुरंजन दास डिनर' के साथ संपन्न हुआ
उप्र एटीएस ने जासूसी और पाकिस्तान से संबंध के शक में 2 लोगों को गिरफ्तार किया
यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला