वीडियो: भारतीय सेना ने उड़ा दिए पाकिस्तानी आतंकवादियों के कई लॉन्च पैड
पाक को लगा तगड़ा झटका

Photo: @adgpi X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उसने कई लॉन्च पैड उड़ा दिए हैं। सेना द्वारा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लॉन्च पैड तबाह हो रहे हैं।
बताया गया कि 8/9 मई की रात को जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों के प्रयास के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में, भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्च पैड्स पर समन्वित हमला किया तथा उन्हें नष्ट कर दिया।सेना ने बताया कि नियंत्रण रेखा के निकट स्थित ये आतंकवादी लॉन्च पैड पूर्व में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र रहे हैं।
https://twitter.com/adgpi/status/1921088019081425002
भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को महत्त्वपूर्ण झटका दिया है।
डीआरडीओ के वैज्ञानिक रोबोट पर कर रहे काम
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वैज्ञानिक एक मानवरूपी रोबोट पर काम कर रहे हैं, जो अग्रिम सैन्य मिशन का हिस्सा हो सकता है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि डीआरडीओ के अंतर्गत आने वाली प्रमुख प्रयोगशाला अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (इंजीनियर्स) एक ऐसी मशीन विकसित कर रही है, जो सीधे मानव आदेश के तहत जटिल कार्य कर सकेगी। इसका उद्देश्य उच्च जोखिम वाले वातावरण में सैनिकों के जोखिम को कम करना है।
अनुसंधान एवं विकास (इंजीनियर्स) के अंतर्गत उन्नत रोबोटिक्स के लिए सिस्टम एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के समूह निदेशक एसई तलोले ने कहा कि टीम चार साल से इस परियोजना पर काम कर रही है।
About The Author
Related Posts
Latest News
