
सीटी रवि ने सिद्दरामैया पर साधा निशाना- चुनाव के दौरान हिंदू बन जाते हैं ...
भाजपा की 'जन संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए उन्होंने सिद्दरामैया की आलोचना की
उन्होंने कथित 'हिंदू' घृणा के लिए कांग्रेस पर प्रहार किया
चिक्कमगलूरु/दक्षिण भारत। सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने दत्त पीठ विवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की आलोचना की।
रविवार को कोप्पा में भाजपा की 'जन संकल्प यात्रा' को संबोधित करते हुए उन्होंने सिद्दरामैया की आलोचना की और कहा कि चुनाव के दौरान वे हिंदू बन जाते हैं, और चुनाव के बाद हिंदुओं से नफरत करते हैं। अगर वे सत्ता में आए तो राज्य से हिंदू खत्म हो जाएंगे। अगर हम सत्ता में आते हैं, तो दत्त पीठ में अर्चकों की नियुक्ति करेंगे।
उन्होंने कथित 'हिंदू' घृणा के लिए कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जब सेना के दो जवान आपस में मिलते हैं तो वे 'जय हिंद' कहकर अभिवादन करते हैं। उन्होंने ऐसे शब्द का अपमान किया है। कांग्रेस रीढ़विहीन है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे एक मुस्लिम को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाएंगे। वे सत्ता में नहीं आएंगे। टीपू यूनिवर्सिटी बनाने का कांग्रेस का सपना पूरा नहीं होगा। मैसूरु की जनता उन्हें करारा जवाब देगी।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List