बेंगलूरु: केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे मोदी

बेंगलूरु: केम्पेगौड़ा हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे मोदी

हवाईअड्डा अपनी मौजूदा 2.5 करोड़ की क्षमता से सालाना लगभग पांच-छह करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बेंगलूरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे, जिसे करीब 5,000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि टर्मिनल 2 के उद्घाटन के बाद यात्रीभार को संभालने की क्षमता के साथ ही हवाईअड्डे पर चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी।

हवाईअड्डा अपनी मौजूदा 2.5 करोड़ की क्षमता से सालाना लगभग पांच-छह करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

अधिकारियों ने कहा कि टर्मिनल 2 को बगीचों के शहर बेंगलूरु के लिए एक प्रतीक के रूप में डिजाइन किया गया है और यात्री अनुभव 'बगीचे में चलने' जैसा होगा। 

यात्री 10,000 वर्ग मीटर से अधिक की हरी-भरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन और बाहरी बगीचों से होते हुए यात्रा का आनंद लेंगे। इन्हें स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर भारत में बनाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि हवाईअड्डे ने पहले ही पूरे परिसर में अक्षय ऊर्जा के 100 प्रतिशत उपयोग के साथ स्थिरता में बेंचमार्क स्थापित कर लिया है। टर्मिनल 2 को डिजाइन में स्थिरता सिद्धांतों के साथ बनाया गया है। 

बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना

उल्लेखनीय है कि केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लिए बड़े पैमाने पर विस्तार की योजना है। इसके तहत 13,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है। इसके पहले चरण का शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। इसमें टर्मिनल 2, दूसरा रनवे, एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब, एक्सेस सड़कों का विस्तार और आंतरिक सड़क अवसंरचना शामिल है।

दूसरे टर्मिनल के पहले चरण में जहां 2.5 करोड़ यात्री जुड़ेंगे, वहीं दूसरे चरण में दो करोड़ यात्री जुड़ेंगे। इससे यात्रियों को यह फायदा होगा कि 17 सुरक्षा चेक-इन लेन के साथ कुल टर्मिनल क्षेत्र 2,55,645 वर्ग मीटर हो जाएगा। वहीं, गेट लाउंज में बैठने की क्षमता भी 5,932 होगी।

यात्रियों के लिए नया अनुभव

टर्मिनल 2 बेंगलूरु की सुंदरता को समर्पित होगा। इसके अंदर और बाहर हरियाली के साथ सुंदर वास्तुशिल्प लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा। यह यात्रियों के लिए एक नया अनुभव भी लेकर आएगा।

संस्कृति की झलक और सुविधाएं

यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर काम जारी है। मल्टीमॉडल हब टर्मिनल 1 और 2 और इसके अगले चरण के साथ होटलों को भी एकीकृत करेगा। यह भविष्य में बेंगलूरु मेट्रो, बस सेवाओं, टैक्सियों और परिवहन के अन्य साधनों के बीच इंटरचेंज के रूप में काम करेगा।

यहीं नहीं, वीडियो वॉल में कर्नाटक के इतिहास और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download