भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर- जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं है

भारत पर मिली जीत के बाद बोले बाबर- जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं है

'लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है'


कराची/भाषा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जाएं।

Dakshin Bharat at Google News
टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए।

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जाएंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।’

मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया। उन्होंने कहा, ‘अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाए रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है।’

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में यह चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘यह पहला ही मैच थ और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है। हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके यह मायने नहीं है कि हम यह मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं। हमें मेहनत करनी होगी।’

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही।

उन्होंने कहा, ‘जश्न मनाइए। होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिये लेकिन यह नहीं भूलना है कि यह मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है।’

उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी।

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे। हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आये हैं बल्कि विश्व कप जीतने आये हैं। यह भूलना नहीं है।’

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा, ‘हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिये हमने क्या किया। अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है । जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है।’

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नयी गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी।

उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है। शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो।’

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया यहां रहकर अमेरिकी नागरिकों को लगा रहे थे चूना, आंध्र पुलिस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया
अनकापल्ली/दक्षिण भारत। आंध्र प्रदेश पुलिस ने यहां अच्युतपुरम से संचालित एक कथित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है,...
धाराप्रवाह तमिल बोलने वाले सिंगापुर के मंत्री ने युवाओं से किया यह आह्वान
छत्तीसगढ़: पुलिस ने बताया- ढेर हुए नक्सलियों पर था 3.33 करोड़ रु. का इनाम
ज्ञानशाला बन गई है संस्कारों की पाठशाला: मुनिश्री पुलकितकुमार
फोर्ब्स सूची: केरल ग्रामीण बैंक को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैंकों में स्थान मिला
सिंध का आक्रोश
ज्योति के 4 बैंक खातों की जांच जारी, अदालत ने हिरासत की अवधि बढ़ाई