धोनी का रिकॉर्ड शानदार, पर मैं जिन कप्तानों के साथ खेला उनमें कुंबले सर्वश्रेष्ठ: गंभीर

धोनी का रिकॉर्ड शानदार, पर मैं जिन कप्तानों के साथ खेला उनमें कुंबले सर्वश्रेष्ठ: गंभीर

gautam gambhir

नई दिल्ली/भाषा। महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड शानदार है लेकिन पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि वह जितने भी कप्तानों के साथ खेले, उनमें अनिल कुंबले सर्वश्रेष्ठ थे। गंभीर के मन में भारतीय कप्तान के रूप में धोनी और सौरव गांगुली के प्रति बहुत सम्मान है लेकिन उनका मानना है कि अगर कुंबले ने लंबे समय तक टीम की अगुवाई की होती तो कप्तान के रूप में उनका रिकॉर्ड बेजोड़ होता।

उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड के लिहाज से निश्चित तौर पर धोनी का रिकॉर्ड शानदार है। उसके नेतृत्व में टीम ने प्रत्येक आईसीसी ट्रॉफी जीती। उसने शानदार तरीके से टीम की अगुवाई की। उसने लंबे समय तक जिम्मा संभाला। सौरव (गांगुली) ने भी अच्छी भूमिका निभाई।’

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्ट’ कार्यक्रम में कहा, ‘लेकिन एक व्यक्ति जिसे मैं निश्चित तौर पर चाहता कि वह लंबे समय तक भारत की कप्तानी करता वह अनिल कुंबले है। मैंने उनके कप्तान रहते हुए छह टेस्ट मैच खेले। अगर वह लंबे समय तक भारत के कप्तान होते तो उनके नाम पर कई रिकार्ड होते।’

उन्होंने कहा, ‘रिकॉर्ड के लिहाज से धोनी सबसे ऊपर है लेकिन मैं जिन कप्तानों के साथ खेला उनमें अनिल कुंबले सर्वश्रेष्ठ थे।’ कुंबले को राहुल द्रविड़ के पद छोड़ने के बाद 2007 में कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुवाई में भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले जिनमें से तीन में उसे जीत मिली और छह में हार जबकि बाकी पांच टेस्ट ड्रा रहे।

लेकिन वह लंबे समय तक कप्तान पर नहीं रहे और नवंबर 2008 में उनके संन्यास लेने के बाद धोनी को यह जिम्मा सौंपा गया और उन्हें तीनों प्रारूप में कप्तान बनाया गया। गंभीर ने मुंबई इंडियन्स के रोहित शर्मा को भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया।

उन्होंने कहा, ‘(आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान) मेरी नजर में रोहित शर्मा है। उसकी अगुवाई में टीम चार बार चैंपियन बनी। वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के साथ करियर का अंत कर सकता है। हो सकता है कि तब तक उसके नाम पर छह या सात खिताब हों।’

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News