विराट से आगे निकले रैना

विराट से आगे निकले रैना

नई दिल्लीआईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली और बायें हाथ के बल्लेबा़ज सुरेश रैना के बीच सांप सी़ढी का खेल चल रहा है। कभी विराट आगे निकलते हैं तो कभी रैना उनसे आगे निकलते हैं। रैना चोट के कारण जब टूर्नामेंट में दो मैच लगातार नहीं खेल पाये थे तो उस समय विराट ने उन्हें पीछे छो़ड दिया था लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे रैना ने कल हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद ५४ रन की पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कप्तान विराट को पीछे छो़ड दिया। रैना के अब १६५ मैचों में ४६५८ रन हो गये हैं जिसमें एक शतक और ३२ अर्धशतक शामिल है। रैना ने इस दौरान ४१६ चौके और १७६ छक्के लगाये हैं। विराट मामूली अंतर से रैना से मात्र नौ रन पीछे हैं। विराट के १५४ मैचों में ४६४९ रन हैं जिनमें चार शतक और ३२ अर्धशतक शामिल हैं। विराट ने ४०३ चौके लगाने के अलावा १६७ छक्के लगाये हैं।मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा भी हो़ड में बने हुये हैं। उन्होंने १६४ मैचों में ४३४५ रन बनाये हैं जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने ४२१३ रन बनाये हैं। आईपीएल से हटने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के खिला़डी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर टूर्नामेंट में ४००० रन बनाने वाले एक अन्य खिला़डी हैं। वार्नर के नाम ११४ मैचों में ४०१४ रन हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?