डेढ़ महीने में कोर्ट पर वापसी करूंगी : सानिया

डेढ़ महीने में कोर्ट पर वापसी करूंगी : सानिया

नई दिल्ली। घुटने की चोट के कारण तीन महीने से अधिक समय से कोर्ट से बाहर चल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मंगलवार को यहां कहा कि वह डे़ढ महीने में कोर्ट पर वापसी कर सकती हैं। छह ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुकी दुनिया की पूर्व नंबर एक महिला युगल खिला़डी सानिया ने मैक्स बूपा गो एक्टिव हेल्थ इन्श्योरेंस प्लान को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में लांच करने के बाद कहा, चोट से उबरने की प्रक्रिया धीमी है और यह हताशा भी पैदा करती है। लेकिन मैं अपनी चोट से उबर रही हूं और उम्मीद है कि डे़ढ महीने में वापसी कर सकूंगी।३१ वर्षीय सानिया ने कहा, घुटने की चोट को सा़ढे तीन महीने गुजर चुके है और स्थिति पी़डादायक है। खिला़डी को अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखना चाहिए। कई बार हम खुद को मान लेते हैं कि हम खिला़डी हैं और चोटिल नहीं होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। हमें खुद को चोट से दूर रखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। स्वास्थ्य सभी के लिए जरुरी है और एक खिला़डी के लिए तो खासतौर पर जरुरी है। सानिया ने कहा, यह पहली बार नहीं है जब मैं चोटिल हुई हूं। इससे पहले भी मेरी तीन बार सर्जरी हुई है और अब एक खिला़डी के रूप में मैं इसकी अभ्यस्त हो चुकी हूं। साल का दूसरा ग्रैंड स्लेम (फ्रेंच ओपन) शुरु होने में अभी तीन महीने का समय बाकी है और मुझे उम्मीद है कि तब तक मैं चोट से पूरी तरह से उबर जाऊंगी।सानिया ने साथ ही कहा, हालांकि यह सब मेरे हाथ में नहीं है। मैं पिछले दो साल से इस चोट के साथ खेल रही थी और चोट इतनी ब़ढ गई थी कि मुझे कोर्ट से दूर होना प़डा। लेकिन अब यह सब ठीक हो रहा है। मैं चाहती हूं कि यह जल्द से जल्द ठीक हो ताकि मैं दूसरे ग्रैंड स्लेम तक कोर्ट पर वापसी कर लूं।उन्होंने कहा कि वह अभी डॉक्टारों के सलाह के अनुसार ही चलेंगी और अगर उनका आपरेशन होता है तो वह लगभग एक महीने आराम करेंगी तथा रीहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगी।एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने महिला टेनिस स्टार ने कहा, मैंने एशियाई खेलों में पहली बार २००२ में हिस्सा लिया था उस समय मेरी उम्र १५ साल की थी। देश के लिए किसी भी टूर्नामेंट में खेलना मेरी प्राथमिकता रही है और मैं फिर से इसमें पदक जीतना चाहती हूं। लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने में अभी काफी समय बाकी है और उम्मीद है उससे पहले चोट के साथ-साथ अन्य भी चीजें भी ठीक हो जाएगी।सानिया को इस अवसर पर मैक्स बूपा के एमडी और सीईओ आशीष मेहरोत्रा और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पहली मैक्स बूपा गो एक्टिव पॉलिसी भेंट की। सानिया ने कहा, अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आपको ऐसी पॉलिसी की जरुरत होती है जो आपकी देखभाल कर सके। आपको स्वास्थ्य में निवेश करना चाहिए। मैंने भी अपने लिए यह पॉलिसी ली है। हमें स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहिए।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download