
विराट ने बतौर कप्तान गांगुली की बराबरी की
विराट ने बतौर कप्तान गांगुली की बराबरी की
डरबन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में कुल ३३वां और बतौर कप्तान ११वां शतक बनाकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट ने गुरुवार को यहां मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ११२ रन की शतकीय पारी खेलकर कप्तान के रूप में ११वां शतक पूरा किया। विराट ने जहां कप्तान के रूप में ११वां शतक बनाने के लिए मात्र ४१ पारियों का सहरा लिया तो वहीं गांगुली ने १४२ पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रनों का पीछा करते हुए विराट का यह २० वां शतक था जिसमें से १८ बार भारत ने जीत दर्ज की है। विराट का दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय क्रिकेट में यह पहला शतक था। और इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को छो़डकर उन सभी नौ देशों में शतक लगाया है जहां उन्होंने वनडे मैच खेला है। कप्तान विराट ने ११९ गेंदों में १० चौकों की मदद से शानदार ११२ रन बनाए और अपने वनडे करियर का ३३वां ज़ड डाला। विराट की इस कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन-रात्रि एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को २७ गेंद शेष रहते छह विकेट से हराकर छह मैचों की वनडे सीरीज में १-० की ब़ढत हासिल कर ली और साथ ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन स्थान भी हासिल कर लिया।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List