एकदिवसीय हो या आईपीएल, कप्तानी के बेसिक्स समान : रोहित

एकदिवसीय हो या आईपीएल, कप्तानी के बेसिक्स समान : रोहित

धर्मशाला। इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी अगुआई में मुंबई इंडियंस को तीन खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने जोर देकर कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के बावजूद कप्तानी के बेसिक्स समान रहते हैं। रोहित की अगुआई में मुंबई इंडियन्स ने २०१३, २०१५ और २०१७ में खिताब जीते और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे। यह पूछने पर कि मुंबई इंडियन्स की कप्तानी से यह कितना अलग होगा। रोहित ने कहा, यह पूरी तरह से अलग चीज है लेकिन कप्तानी की प्रक्रिया और बेसिक्स समान रहते हैं। उन्होंने कहा, आईपीएल टीम की तुलना में हमारे पास अलग तरह के खिला़डी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनके साथ खेलने के कारण मुझे उनके मजबूत पक्ष और कमजोरियां पता हैं। यह मैदान पर उतरकर योजनाओं को अमलीजामा पहनाना और सभी को सहज महसूस कराना है। रोहित ने कहा कि वह अपनी कप्तानी में बदलाव नहीं करेंगे जिसने उन्हें वर्षों से आईपीएल में सफलता दिलाई है। कार्यवाहक कप्तान रोहित ने कहा, मुझे कुछ भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है। मुझे सिर्फ वहां से चीजों को आगे ब़ढाना है जहां हमें टीम के रूप में चीजें छो़डी थी। हां, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से अलग हैं— दबाव और खिलाि़डयों की मानसिकता पूरी तरह से अलग है। मैं स्वयं भी अधिक बदलाव नहीं करूंगा। जरूरी होने पर ही मैं बदलाव करूंगा। नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक और नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला पर दो अर्धशतक के साथ रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में सफल वापसी की है।उन्होंने कहा, यह महत्वपूर्ण था कि आप मौके के लिए तैयार रहें क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से जिस संयोजन के साथ हम खेल रहे थे उसने कप्तान को कई बार पांच गेंदबाजों के साथ खेलने का मौका दिया है। रोहित ने कहा, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप तैयार रहो और मैं इस तरह खुद को तैयार करना चाहता था कि मुझे कभी भी मौका मिल सकता है। नागपुर टेस्ट में प्रदर्शन से मैं खुश हूं। मैं इसे जारी रखना चाता था और खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहता। मैं सिर्फ खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं। रोहित यह देखने को लेकर उत्सुक हैं कि टीम के कुछ युवा सदस्य मुश्किल हालात में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए इस्लामाबाद तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए इस्लामाबाद तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
इस्लामाबाद/दक्षिण भारत। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के सोमवार को पाकिस्तान पहुंचने पर उनके पाकिस्तानी समकक्ष शहबाज शरीफ ने उम्मीद जताई...
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!