इशांत चोटिल, रणजी सेमीफाइनल से बाहर

इशांत चोटिल, रणजी सेमीफाइनल से बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली रणजी टीम के कप्तान इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण १७ दिसंबर से बंगाल के खिलाफ शुरू होने जा रहे रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। अगले वर्ष के पहले सप्ताह में शुरू होने जा रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टेस्ट विशेषज्ञ ते़ज गेंदबाज के लिए तैयारी के लिहा़ज से यह रणजी मैच अहम माना जा रहा था। लेकिन टीम प्रबंधन ने कहा है कि इशांत इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। इशांत को श्रीलंका के खिलाफ कोटला मैदान पर हुए तीसरे और आखिरी टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। हालांकि पुणे में खेले जाने वाले अहम सेमीफाइनल मैच में कप्तान इशांत की अनुपस्थिति काफी परेशानी वाली है क्योंकि वह मौजूदा रणजी सत्र में अच्छी फार्म में रहे हैं। वहीं दिल्ली के लिए परेशानी और भी इसलिए होगी क्योंकि विपक्षी बंगाल की टीम में राष्ट्रीय टीम के दो खिला़डी अनुभवी ते़ज गेंदबा़ज मोहम्मद शमी और विकेटकीपर बल्लेबा़ज रिद्धिमान साहा खेलने उतरेंगे। दिल्ली टीम प्रबंधन ने कहा, इशांत के टखने में हल्की चोट है और वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के मद्देऩजर अपनी चोट को ब़ढाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने सेमीफाइनल मैच से हटने का फैसला किया है। इशांत की अनुपस्थिति में रिषभ पंत को दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है जबकि गेंदबाजी आक्रमण में नवदीप सैनी, विकास टोकस और आकाश सूदान होंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download