विराट के पास गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका
विराट के पास गांगुली को पीछे छोड़ने का मौका
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगभग हर सीरी़ज में एक नया कीर्तिमान बनाते हैं और यदि श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरी़ज में भी वह इसे कायम रखते हुए ३-० से क्लीन स्वीप करते हैं तो उनके पास पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के रिकार्ड को तो़डने का मौका रहेगा। भारत ने इसी वर्ष श्रीलंका की जमीन पर उसके खिलाफ ९-० से तीनों प्रारूपों में जीत दर्ज करने की उपलब्धि हासिल की थी और अब घरेलू सीरी़ज में भी वह जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। यदि टीम इंडिया विराट की कप्तानी में क्लीन स्वीप करती है तो गांगुली का ४९ मैचों में बतौर कप्तान २१ टेस्ट जीतने का रिकार्ड टूट जाएगा। फिलहाल विराट ने २९ टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और १९ में जीत दिलाई है। इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी उनसे आगे हैं जिनके नेतृत्व में टीम ने ६० मैचों में २७ जीते हैं। भारत यदि तीन में से दो टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ जीतता है तो विराट पूर्व कप्तान गांगुली के बराबर हो जाएंगे और यदि उन्होंने क्लीन स्वीप की तो वह उनसे आगे निकल जाएंगे। भारतीय टीम ने विराट के नेतृत्व में लगातार आठ टेस्ट जीते हैं जिनमें हाल में उसने श्रीलंका को ही उसके घर में तीन टेस्टों की सीरी़ज में ३-० से हराया था। भारत के लिए श्रीलंका काफी भाग्यशाली रहा है और वर्ष २०१५ में श्रीलंका में जीत के बाद से ही उसने निरंतर जीत दर्ज की है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को टेस्ट प्रारूप में मात दी है।