जडेजा के पास श्रीलंका श्रृंखला से रैंकिंग में शीर्ष पर आने का मौका

जडेजा के पास श्रीलंका श्रृंखला से रैंकिंग में शीर्ष पर आने का मौका

दुबई। हरफनमौला खिला़डी रविन्द्र जडेजा के पास १६ नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से गेंदबाजी और आलराउंडर रैंकिंग में फिर से नंबर एक बनने का मौका होगा। जडेजा ने ३२ टेस्ट मैचों में १५५ विकेट चटकाने के अलावा ११३६ रन भी बनाए है। २८ वर्षीय यह खिला़डी दोनों श्रेणियों में रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है।गेंदबाजी रैंकिंग में वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से १२ अंक पीछे है तो वही आलराउंडरों की श्रेणी में वह बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से आठ अंक पीछे है। जडेजा अगर इस श्रृंखला में गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते है तो वह अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मैच के बाद एक बार फिर शीर्ष पायदान पर काबिज हो सकते है। हालांकि गेंदबाजों की रैकिंग में वह नौ सितंबर तक नंबर एक गेंदबाज रहे थे। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद उन्हें पहले स्थान से हटाया था। जडेजा के अलावा बल्लेबाजी रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज कप्तान विराट कोहली भी शीर्ष पांच बल्लेबाजों में वापसी करना चाहेंगे जहां वह ऑस्ट्रेलिया के डेविड वर्नर से एक अंक पीछे है। शीर्ष दस रैंकिंग में लोकेश राहुल (आठवें) और अजिंक्य रहाणे (नौवें) भी शामिल है, जबकि दूसरे अन्य बल्लेबाज शीर्ष २० रैंकिंग के बाहर है जिसमें शिखर धवन ३०वें, मुरली विजय ३६वें और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ४७वें स्थान पर है। गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन चौथे, मोहम्मद शमी १९वें, उमेश यादव २७वें, ईशांत शर्मा २९वें और भुवनेश्वर कुमार ३७वें स्थान पर काबिज है।श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज शीर्ष १० रैंकिंग में शामिल नहीं है। दिमुथ करुणारत्ने १७वें कप्तान दिनेश चांदीमल २०वें स्थान के साथ शीर्ष २० शामिल है जबकि एंजेलो मैथ्यूज २४वें निरोशन डिकवेला ४०वें, दिलरुवान परेरा ७८वें और लाहिरु थिरिमान्ने ११३वें स्थान पर है।गेंजबाजों में बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ श्रीलंका के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज है। वह पांचवें स्थान पर है। दिलरुवान परेरा २५वें, सुरंगा लकमल ३६वें, लक्षण संदाकन ६९वें, एंजेलो मैथ्यूज ८१वें और लाहिरू गमागे १०८वें स्थान पर है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download