पंजाब की दिल्ली पर दस विकेट से शाही जीत

पंजाब की दिल्ली पर दस विकेट से शाही जीत

मोहाली। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (२० रन पर चार विकेट) के कैरियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को मात्र ६७ रन पर ढेर करने के बाद रविवार को आईपीएल १० का मुकाबला १० विकेट से जीत लिया। पंजाब ने दिल्ली को १७.१ ओवर में ६७ रन पर लु़ढकाने के बाद ७.५ ओवर में रही बिना कोई विकेट खोए ६८ रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। मैच में कुल २५ ओवर का ही खेल हो पाया और मैच निपट गया। दिल्ली का इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों ही तरफ से काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। दिल्ली को ६७ रन पर लु़ढकाने के बाद पंजाब ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए तीसरी सबसे तेज जीत हासिल की। मार्टिन गुप्तिल (नाबाद ५०) और हाशिम अमला (नाबाद १६) ने ७.५ ओवर में ही अविजित ६८ रन ठोक डाले। गुप्तिल ने २७ गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। अमला ने २० गेंदों में एक चौका लगाया। इस मैच में चोटिल जहीर खान की जगह कप्तानी संभालने वाले करुण नायर बेहद निराश दिखे। उन्होंने कहा, निराशाजनक प्रदर्शन। यह ६७ रन पर ऑलआउट होने वाला विकेट नहीं था। हमने शुरुआत में कई विकेट गंवा दिए। खिलाि़डयों में कोई जज्बा नहीं दिखा जिसके बाद वापसी की कोई गुंजाइश नहीं थी लेकिन अब हमें यहां से सबक लेकर आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए २० रन पर चार विकेट झटककर दिल्ली डेयरडेविल्स को १७.१ ओवर में मात्र ६७ रन पर ढेर कर दिया। दिल्ली के बल्लेबाजों को बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। दिल्ली की बल्लेबाजी की हालत यह थी कि ३३ रन तक उसके छह खिला़डी पैवेलियन लौट चुके थे और उसने अपने आखिरी चार विकेट मात्र आठ रन जो़डकर गंवा दिए। संदीप शर्मा ने कहर बरपाते हुए शीर्ष चार में से तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। संदीप ने चार ओवर में मात्र २० रन देकर चार विकेट झटके और २५ रन पर चार विकेट के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार कर लिया।मैन ऑफ द मैच बने संदीप ने सैम बिलिंग्स (०), संजू सैमसन (५), श्रेयस अय्यर (२२) और कैगिसो रबादा (११) के विकेट झटके। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने कप्तान करुण नायर (११) और क्रिस मोरिस (२) को आउट किया। पटेल ने चार ओवर में २२ रन पर दो विकेट लिए। नायर ने चोटिल जहीर खान की जगह इस मैच में टीम की कप्तानी संभाली लेकिन वह १० गेंदों में एक छक्के की मदद से ११ रन ही बना सके। तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने दो ओवर में मात्र तीन रन पर दो विकेट झटके। आरोन ने कोरी एंडरसन (१८) और मोहम्मद शमी (२) को आउट किया। पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत (३) को पगबाधा किया। मोहित शर्मा ने शाहबाज नदीम (०) का विकेट लिया। दिल्ली की पारी में सिर्फ तीन चौके और दो छक्के लगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download