साइना-सिंधू की स्पर्धा से परेशानी नहीं : गोपीचंद

साइना-सिंधू की स्पर्धा से परेशानी नहीं : गोपीचंद

कोलकाता। भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और पीवी सिंधू के बीच प्रतिस्पर्धा से यदि उनका प्रदर्शन बेहतर होता है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है। गोपीचंद ने एक किताब के विमोचन पर साइना और सिंधू के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर कहा, यदि दोनों ओलंपिक पदक विजेता खिलाि़डयों के बीच इस आपसी स्पर्धा से उनके खेल में सुधार होता है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना फिलहाल चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही हैं लेकिन उनका प्रदर्शन फिलहाल अच्छा नहीं है और वह रैंकिंग में भी काफी पिछ़ड गई हैं। कोच ने कहा, साइना फिलहाल चोट से उबरने का प्रयास कर रही हैं और मुझे यकीन है कि उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू की सफलता में अहम योगदान निभाने वाले कोच ने कहा, हमें आगे विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयारी करनी है। हमारे लिए यह एक अहम टूर्नामेंट होगा। हर वर्ष विश्व चैंपियनशिप और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप सबसे अहम दो टूर्नामेंट रहते हैं जिनकी ईनामी राशि काफी अधिक है और सुपर सीरीज में यह दो सबसे अहम टूर्नामेंट हैं। गोपीचंद ने साथ ही लंदन और रियो के बाद वर्ष २०२० टोक्यो ओलंपिक को भी बैडमिंटन के लिहाज से अहम बताया और माना कि अगले ओलंपिक में भी भारत पदक जीतेगा। उन्होंने कहा, अभी इसमें काफी समय बचा है लेकिन हमें इसके लिए और भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि अब उम्मीदें काफी ब़ढ गई है। हमें यकीन है कि हम बेहतर परिणाम हासिल करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!