वनडे में जोरदार आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया

वनडे में जोरदार आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया

दांबुला। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में खेल रही है और टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक क्लीन स्वीप के बाद वह रविवार से शुरू होने जा रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को इसी लय के साथ पस्त करने के इरादे से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत और मेजबान श्रीलंका के लिए हालांकि वनडे सीरीज कई मायनों से अहम होने जा रही है जहां भारतीय कप्तान पर विपक्षी टीम पर कम से कम ४-१ की ब़डी जीत दर्ज करने का दबाव है ताकि वह वनडे रैंकिंग में अपना नंबर तीन पायदान बचा सकें तो दूसरी ओर नए कप्तान उपुल थरंगा पर अपनी टीम को पांच मैचों की सीरीज में कम से कम दो वनडे जितवाना अनिवार्य हो गया है ताकि वह इंग्लैंड में वर्ष २०१९ में होने वाले विश्वकप में अपनी टीम को सीधे क्वालीफिकेशन दिला सकें।दोनों ही टीमों के पास वनडे सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के ब़डे मकसद हैं। हालांकि मौजूदा फार्म को देखा जाए तो श्रीलंकाई टीम फिलहाल भारत के आसपास कहीं दिखाई नहीं देती है। हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश झेलने वाली श्रीलंकाई टीम को आखिरी दो मैचों में पारी से शर्मनाक झेलनी प़डी है जिसने उसके मनोबल को काफी गिरा दिया है। वहीं भारतीय टीम के पास दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज विराट मौजूद है तो बाकी खिला़डी भी बि़ढया लय में हैं। पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की भी टीम में वापसी हो रही है जिनपर इस बार खुद को साबित करने का दबाव बना हुआ है। चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के उनकी फार्म पर सवाल उठाए जाने और टीम में उनके स्थान को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, जिससे वनडे सीरीज में धोनी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में कई बदलाव किए गए हैं और टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाि़डयों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम से आराम दिया गया है। धोनी के अलावा जो खिला़डी इस वनडे सीरी़ज का हिस्सा बनने जा रहे हैं उनमें शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और लोकेश राहुल शामिल हैं। पांडे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना प़डा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में ए टीमों के टूर्नामेंट में वापसी के दौरान भारत ए की अगुवाई करते हुए ३०७ रन बनाए हैं। महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज २५ वर्षीय शार्दुल पहली बार भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उन्होंने अब तक ४९ प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें १६९ विकेट लिए हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को सौंपी गई है। इसके अलावा यॉर्कर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह तथा मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के प्रदर्शन पर भी निगाहें रहेंगी। टेस्ट सीरी़ज में वैकल्पिक खिला़डी के तौर पर शामिल करने के बाद इस प्रारूप में अपनी उपयोगिता साबित करने वाले शिखर धवन पर वनडे में अपने स्वभाविक ओपनिंग की भूमिका निभानी होगी। धवन का चैंपियंस ट्राफी में भी प्रदर्शन लाजवाब रहा था और हाल में टेस्ट सीरी़ज में उन्होंने १९० और ११९ रन की शतकीय पारियां खेली हैं और वह कमाल की फार्म में हैं। टीम इंडिया को हालांकि टेस्ट सीरीज के परिणाम से अति उत्साहित होना भारी प़ड सकता है क्योंकि श्रीलंका ने हाल ही में चैंपियंस ट्राफी में भारत के ३०० पार के दिए लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर उसके खिलाफ ब़डी जीत दर्ज की थी। श्रीलंकाई टीम ने चैंपियंस ट्राफी की टीम के कई खिलाि़डयों को वनडे सीरी़ज में उतारा है जो एक बार फिर ब़डा उलटफेर कर सकते हैं। वर्ष २०१५ के शुरू से अब तक श्रीलंकाई टीम ने अपनी नौ द्विपक्षीय सीरी़ज में केवल एक ही में जीत मिली है और इस दौरान उसे जिम्बाब्वे तक से हार झेलनी प़डी है जिसके बाद उसपर बेहतर प्रदर्शन का भी दबाव है। टीम के अनुभवी खिला़डी और ते़ज गेंदबाज लसित मलिंगा, तिषारा परेरा, ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज, दानुष्का गुनाथिलाका और कुशल मेंडिस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। मलिंगा अपने २००वें वनडे से केवल एक मैच की दूरी पर हैं और भारत के खिलाफ वह अपने ३०० वनडे विकेट का आंक़डा भी छू लेंगे जबकि चैंपियंस ट्राफी मैच में भारत के खिलाफ बि़ढया अर्धशतक ज़ड टीम को जीत दिलाने वाले मैथ्यूज, दानुष्का और मेंडिस एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं। इससे पहले भारत वर्ष २०१४-१५ में श्रीलंका को पांच मैचों की वनडे सीरीज में ०-५ से हरा चुका है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List