मोदी से तारीफ सुनकर मुरलीधरन हुए गदगद
मोदी से तारीफ सुनकर मुरलीधरन हुए गदगद
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज आफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन उस समय गदगद हो गए जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिल समुदाय को संबोधित करते हुए उनका जिक्र किया।मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा था कि इस समुदाय ने दुनिया को महान क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन और राष्ट्रीय नायक ’’पुराच्ची तलाइवर’’ एमजीआर जैसे तोहफे दिए हैं।महान आफ स्पिनर ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, मेरे लिए उन्होंने इसे अपने लिए ब़डे गर्व की बात है कि उन्होंने (मोदी ने) अपने भाषण में मेरा नाम लिया। भारत दुनिया का सबसे ब़डा लोकतांत्रिक देश है और यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मोदी मेरे देश और मेरे समुदाय के बारे में बात कर रहे थे तब उन्होंने मेरा जिक्र किया। दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार मुरलीधरन ने कहा, भारत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। मेरी पत्नी दक्षिण भारत से हैं और हमारे पूर्वज भारत से ही थे।प्रधानमंत्री मोदी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह उनकी लोकप्रियता से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा, सभी की तरह हमें भी वह पसंद हैं। उन्होंने भारत के नागरिकों के लिए बहुत कुछ किया है। मुझे लगता है कि लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं।
About The Author
Related Posts
Latest News
