फ्रेंच ओपन से पहले मरे हुए बीमार
फ्रेंच ओपन से पहले मरे हुए बीमार
पेरिस। इस वर्ष खराब फार्म से जूझ रहे नंबर एक खिला़डी ब्रिटेन के एंडी मरे महीने के अंत में शुरू हो रहे दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से पहले बीमार हो गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार ३० वर्षीय मरे इस समय बीमार हैं। हालांकि वह ठीक होने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हल्का अभ्यास भी किया है और टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। मरे के लिए फार्म और चोटों के हिसाब से यह वर्ष अच्छा नहीं रहा। उन्हें फरवरी की चोट के बाद मार्च में कोहनी की चोट से जूझना प़डा था। इसी के चलते वह मियामी ओपन तथा डेविस कप टाई में नहीं खेल पाए थे। शीर्ष वरीय मरे को इस वर्ष कई उलटफेरों का भी शिकार होना प़डा जिससे उनकी नंबर वन की कुर्सी भी खतरे में आ गई है। फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा की शुरुआत २८ मई से हो रही है।