पिज्जा बना रहा है विराट कोहली का हमशक्ल

पिज्जा बना रहा है विराट कोहली का हमशक्ल

कराची। दुनिया के १०० शीर्ष सर्वाधिक कमाई करने वाले एथलीटों में शामिल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के हमशक्ल को कराची के एक पिज्जा आउटलेट में रो़जाना पिज्जा बनाते हुए देखा जा सकता है। कराची के शहीद-ए-मिल्लत में एक पिज्जा स्टोर में काम करने वाला एक कर्मचारी बिल्कुल भारतीय कप्तान विराट का हमशक्ल है जिसे देखकर एकाएक लगता है कि वह विराट ही है। भारतीय स्टार विराट जितना भारत में लोकप्रिय हैं उतना ही उनके प्रशंसकों की संख्या चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान में भी है। हाल में कराची के पिज्जा स्टोर में काम करने वाले इस शख्स का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया है जिसमें वह पिज्जा बना रहे हैं। पिज्जा ब्वॉय की ड्रैस पहने इस शख्स को एक बारगी तो देखकर ऐसा ही लगता है कि वह विराट ही हैं। वहीं पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के खिलाफ अहमद शहजाद को भी क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तान का विराट कहकर बुलाते हैं जिनकी शक्ल विराट से काफी मिलती है। विराट के पाकिस्तान में प्रशंसकों की संख्या काफी अधिक है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल में चैंपियंस ट्राफी में जब अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया तो वहां एक पत्रकार ने सोशल साइट पर लिखा हमें एक वर्ष के लिए विराट दे दीजिए और पाकिस्तान की पूरी टीम ले लीजिए। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान में विराट के एक प्रशंसक को अपने घर पर भारत का झंडा फहराने के लिए जेल तक जाना प़डा था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?