वापसी के बाद ज्यादा कठिन मुकाबले चाहती हैं शारापोवा
वापसी के बाद ज्यादा कठिन मुकाबले चाहती हैं शारापोवा
स्टुटगार्ट (जर्मनी)। मारिया शारापोवा को १५ महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद स्टुटगार्ट में विवादास्पद वापसी में सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना प़डा लेकिन उनका कहना है कि आगामी दिनों में और कठिन मैच उनकी प्राथमिकता हैं।पांच बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक शारापोवा को दो घंटे ३८ मिनट तक चले मुश्किल मुकाबले में क्रिस्टिना मलादेनोविच से ३-६, ७-५, ६-४ की हार मिली। शारापोवा २०१६ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेलडोनियम की पॉजीटिव पाई गई थीं और उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था। उसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। मैच के बाद उन्होंने कहा, मैं गुस्से में नहीं हूं, दूसरे सेट में जब मैं आगे थी, तो मुझे उस मौके का इस्तेमाल करना चाहिए था इसलिए यह थो़डा निराशाजनक रहा क्योंकि इससे मैंने उसे मैच में वापसी करने का मौका दे दिया। उन्होंने कहा, मैं उस पर दबाव नहीं बना सकी और अगर आप उस जैसी खिला़डी के साथ ऐसा करते हो तो यह खतरनाक हो जाता है।