न जज न वकील, इस अदालत में बजरंगबली करते हैं इंसाफ, झूठ बोलने से डरते हैं लोग

न जज न वकील, इस अदालत में बजरंगबली करते हैं इंसाफ, झूठ बोलने से डरते हैं लोग

हनुमानजी

रायपुर। ईश्वरीय सत्ता में विश्वास रखने वाले व्यक्ति प्राय: कहते हैं कि भगवान का फैसला अटल है, जो राजा से लेकर रंक तक को मानना पड़ता है। परलोक और इंसाफ जैसी बातें दुनिया के ज्यादातर धर्मों में पाई जाती हैं। आमतौर पर किसी मसले को लेकर लोग कोर्ट-कचहरियों के चक्कर लगाते हैं, परंतु भारत में एक स्थान ऐसा भी है जहां बजरंगबली की अदालत लगती है।

Dakshin Bharat at Google News
माना जाता है कि जो यहां आता है, उसे भगवान इंसाफ जरूर देते हैं। यहां किसी किस्म की कोई सिफारिश नहीं चलती। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के मगरापारा में बजरंगी पंचायत मंदिर की। यह हनुमानजी का एक पुराना मंदिर है, जिसके साथ हजारों लोगों की आस्था जुड़ी है। श्रद्धालु कहते हैं कि यहां आने के बाद उनकी समस्याओं का समाधाना हुआ, उन्हें ज़िंदगी के मुश्किल लम्हों में राह जरूर मिली।

अपनी इसी विशेषता के कारण यह मंदिर इंटरनेट पर खासा मशहूर हो चला है। सोशल मीडिया पर लोग इन बजरंगबली को ‘जस्टिस हनुमान’ कहने लगे हैं। इंसाफ की यह परंपर करीब आठ दशक पुरानी है। तब से अब तक हजारों लोग यहां आकर माथा टेक चुके हैं। उनकी मान्यता है कि हनुमानजी की शरण में आने के बाद उन्हें इंसाफ मिला।

जब दो पक्षों के बीच कोई विवाद होता है तो वे इस मंदिर में पेश होते हैं। उसके बाद चबूतरे पर हनुमानजी की एक मूर्ति बतौर न्यायाधीश स्थापित की जाती है। फिर लोग अपना पक्ष रखते हैं। मामले को पूरा सुनने के बाद फैसला लिया जाता है, जिसे श्रद्धालु स्वीकार कर लेते हैं। यहां आने वाले मामलों में ऐसे विवाद होते हैं जो आपसी सुलह से सुलझा लेने योग्य होते हैं।

माना जाता है कि जो भी शख्स यहां आता है, वह झूठ बोलने का दुस्साहस नहीं करता, क्योंकि उसे अपने अनिष्ट की आशंका होती है। इस तरह कई मामलों में लोगों ने बजरंगबली के माध्यम से सुलह की और खुश-खुशी अपने घर लौट गए।

ये भी पढ़िए:
शिवलिंग जिस पर हर 12 साल में गिरती है बिजली, टुकड़े-टुकड़े होकर फिर जुड़ जाता है!
कुंडली में सूर्य का दोष लाता है ये बड़ी मुसीबतें, कहीं आप तो नहीं हो रहे इनके शिकार?
घर में बनाएं पूजनस्थल तो कभी न करें ये 4 गलतियां, इनसे होता है अनिष्ट

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?