कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ अप्रैल 2022 में होगी रिलीज
On

फिल्म की कहानी बच्चों की तस्करी और महिला उत्पीड़न के विषय से जुड़ी है
मुंबई/भाषा। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ आठ अप्रैल 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में बताया कि फिल्म की कहानी बच्चों की तस्करी और महिला उत्पीड़न के विषय से जुड़ी है। इसकी शूटिंग भोपाल, मुंबई और बुडापेस्ट (हंगरी की राजधानी) में की गई है। इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे।रनौत फिल्म में एजेंट अग्नि की भूमिका निभाती दिखेंगी। उन्होंने कहा कि फिल्म बड़े पर्दे के लिए बनी है।
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘यह एक उत्तेजित करने वाला विषय है और हमने इसे जिस स्तर पर बनाया, बड़े पर्दे पर ही इसके साथ न्याय हो पाएगा। इसकी कहानी को जनता तक पहुंचना जरूरी है और मुझे यकीन है कि हर वर्ग की महिलाएं इससे जुड़ाव महसूस करेंगी। आठ अप्रैल को एजेंट अग्नि को जनता से मिलवाने के लिए उत्साहित हूं।’
फिल्म का निर्देशन रजनीश रज़ी घई ने और निर्माण दीपक मुकुट और सोहेल मकलाई ने किया है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Jul 2025 18:44:55
Photo: WhiteHouse FB Page