अक्षय ने बताया- इस वजह से बनवाया था कनाडा का पासपोर्ट!

अक्षय ने बताया- इस वजह से बनवाया था कनाडा का पासपोर्ट!

Akshay Kumar

नई दिल्ली/भाषा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उन्हें अपनी भारतीयता साबित करने के लिए दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। कुमार ने कहा कि नागरिकता संबंधी विवाद के बाद वह अपने कनाडाई पासपोर्ट को छोड़कर भारतीय पासपोर्ट ले रहे हैं।

52 वर्षीय अभिनेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अप्रैल में साक्षात्कार लिया था और लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई में वोट नहीं डाला था। इसके बाद उनकी नागरिकता को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया था। उन्होंने उस वक्त एक बयान में कहा था कि इस बात से कभी इनकार नहीं किया कि उनके पास कनाडाई पासपोर्ट है।

कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कनाडा का पासपोर्ट लेने के पीछे की परिस्थितियों के बारे में बताया। कुमार ने कहा, एक समय था जब मेरी 14 फिल्में फ्लॉप हुई थीं और मैंने सोचा कि मुझे कुछ और काम करना होगा। मेरा एक करीबी दोस्त कनाडा में रहता है और उसने मुझे वहां आने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम किसी चीज पर साथ काम करेंगे। वह भी भारतीय है लेकिन वहां रहता है।

अभिनेता ने कहा, फिर मैंने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी, मुझे अपना पासपोर्ट और अन्य सामान मिल गया क्योंकि मुझे लगा कि मेरा करियर समाप्त हो गया है। मुझे अब यहां काम नहीं मिलेगा। मेरी 15वीं फिल्म सफल हुई और उसके बाद मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं आगे बढ़ता रहा और मैंने अपने पासपोर्ट को बदलवाने के बारे में कभी नहीं सोचा।

उन्होंने कहा कि विवाद के बाद उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन करने का फैसला किया है। कुमार ने कहा, मैंने अब इसके लिए (पासपोर्ट) आवेदन किया है क्योंकि मुझे दुख होता है कि लोग इस बात पर अड़ गए हैं कि मुझे भारतीय होने का प्रमाण देने के लिए अपना पासपोर्ट दिखाना होगा। यह मुझे दुःख देता है। इसलिए मैं किसी को मौका नहीं देना चाहता और इसलिए मैंने इसके लिए (पासपोर्ट) आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य सब भारतीय हैं। वे यहीं रहते हैं और यहीं टैक्स देते हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

5वीं अर्थव्यवस्था, अनुच्छेद 370, मुफ्त राशन, महिला आरक्षण ... यह ट्रेलर, अभी बहुत कुछ करना है: मोदी 5वीं अर्थव्यवस्था, अनुच्छेद 370, मुफ्त राशन, महिला आरक्षण ... यह ट्रेलर, अभी बहुत कुछ करना है: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडि वालों पर एक कहावत फिट बैठती है- अपना काम बनता, भाड़ में जाए जनता
लोकसभा चुनाव: आज हो रहा तीसरे चरण का मतदान, अब तक डाले गए इतने वोट
ऐसा मौका न दें
वोक्कालिगा, लिंगायत, एससी/एसटी और सभी समुदाय मोदी के कारण भाजपा का कर रहे समर्थन: येडियुरप्पा
हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे: राहुल गांधी
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना: शाह
मोदी के नेतृत्व में देश वंशवादी राजनीति छोड़कर विकास की राजनीति के साथ आगे बढ़ रहा है: नड्डा