जब लालबहादुर शास्त्री ने पूछा- मीना कुमारी कौन हैं?

जब लालबहादुर शास्त्री ने पूछा- मीना कुमारी कौन हैं?

meena kumari

नई दिल्ली/भाषा। देश के तत्कालीन गृह मंत्री लाल बहादुर शास्त्री उस वक्त अभिनेत्री मीना कुमारी को पहचानने में विफल रहे जब उन्होंने उन्हें माला पहनाई और बाद में शास्त्री ने अपने पास बैठे पत्रकार कुलदीप नैयर से पूछा यह महिला कौन है। यह वाकया मुंबई फिल्म स्टूडियो में एक कार्यक्रम का है जहां फिल्म पाकिजा की शूटिंग की चल रही थी।

Dakshin Bharat at Google News
यह वाकया उस वक्त पेश आया जब मीना कुमारी बतौर अभिनेत्री अपनी सफलता के शिखर पर थी। शास्त्री जी को पाकिजा की शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया गया था जिसमें मीना कुमारी नायिका थी। महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री का भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का दबाव था और शास्त्री इनकार नहीं कर सके।

फिल्म के सेट पर मीनाकुमारी और लाल बहादुर शास्त्री से जु़डे इस वाकये का जिक्र नैयर की नई किताब आन लीडर एंड आइकॉन: फ्राम जिन्ना टू मोदी में किया गया है। यह किताब नैयर ने पिछले साल अगस्त में अपने निधन से कुछ हफ्ते ही पूरी की थी। इस कार्यक्रम में फिल्म जगत से जु़डी नामचीन हस्तियों ने शिरकत की थी।

नैयर ने लिखा है, कई बड़े कलाकार मौजूद थे। मीना कुमारी ने शास्त्री को माला पहनाई। जोरदार तालियां गूंजी। शास्त्री ने मुझसे अपनी धीमी आवाज में पूछा, यह महिला कौन है? मीनाकुमारी कहते हुए मैं विस्मय में था। शास्त्री ने अपनी अज्ञानता व्यक्त की। फिर भी मैंने उनसे सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकार करने की अपेक्षा कभी नहीं की थी।

हालांकि, उन्होंने शास्त्री की सरलता और ईमानदारी के लिए उनकी प्रशंसा की है। इस मौके पर शास्त्री ने संक्षिप्त भाषण दिया। किताब के अनुसार, उन्होंने अपना भाषण की शुरुआत में टिप्पणी के साथ की, मीनाकुमारीजी मुझे माफ करना, मैंने आपका नाम पहली दफा सुना है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download