एक्शन से कभी नहीं हुआ परेशान: सन्नी देओल
On
एक्शन से कभी नहीं हुआ परेशान: सन्नी देओल
मुंबई/भाषा। बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता सन्नी देओल ने कहा है कि उनके लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग करना हमेशा ही आसान काम रहा है। ‘घायल’, ‘हिम्मत’, ‘घातक’ और ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों में सन्नी देओल के एक्शन को दर्शकों की काफी प्रशंसा हासिल हुई है।
सन्नी देओल ‘ब्लैंक’ फिल्म में एक पुलिसकर्मी का किरदार निभा रहे हैं जो कि आतंकवादी हमला रोकने की कोशिश कर रहा है। अभिनेता ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं हमेशा से ही खेलों को पसंद करता रहा हूं और एक्शन मेरे लिए आसान है। एक्शन से मुझे कभी परेशानी नहीं हुई। मुझे इसे करने में आनंद आता है और दर्शकों को भी ये पसंद हैं, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं। अब तकनीक है आपकी मदद के लिए।ऐसी खबरें है कि निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता ‘गदर2’ और ‘अपने2’ के लिए साथ आ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में जानकारी नहीं दी। अभिनेता ने कहा, वह किसी चीज पर काम कर रहे हैं। जब वह इस बारे में मुझे बताएंगे तो हम फैसला लेंगे। ‘ब्लैंक’ में करण कपाड़िया भी हैं जो कि अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के भतीजे हैं। यह फिल्म तीन मई को रिलीज होगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
24 Mar 2025 12:22:09
आवास से 'भारतीय मुद्रा नोटों से भरी चार से पांच अधजली बोरियां' बरामद की गईं!