मैं एक स्टार बन चुका हूं लेकिन मैं इसपर विश्वास नहीं करना चाहता: आयुष्मान

मैं एक स्टार बन चुका हूं लेकिन मैं इसपर विश्वास नहीं करना चाहता: आयुष्मान

मुंबई/भाषाफिल्म जगत में पिछले छह सालों में करीब दर्जन भर फिल्में कर चुके आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनका उद्देश्य कला के प्रति अपनी इसी ईमानदारी को बनाए रखते हुए अपने अनुकूल प्रदर्शन को जारी रखना है। २०१२ में आई फिल्म विक्की डोनर से सिनेमा जगत में कदम रखने वाले आयुष्मान ने दम लगा के हईशा और शुभ मंगल सावधान जैसी जिंदगी की सच्चाई पर आधारित कई फिल्में की है। हाल ही में आई श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित उनकी पहली थ्रिलर फिल्म अंधाधुन की फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहना की है। इसके बाद उनकी अगली फिल्म बधाई हो सिनेमाघरों में बृहस्पतिवार को रिलीज हुई, जिसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।आयुष्मान ने बताया, मैं अपनी हरेक फिल्म को अपनी पहली फिल्म के रूप में लेता हूं। यदि आप पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, तो यह कैमरे में प्रतिबिंबित होता है। मुझे पता है कि मैं एक स्टार बन चुका हूं लेकिन मैं इसपर विश्वास नहीं करना चाहता। मैं इतना सरल बनना चाहता हूं कि किसी फिल्म को ऐसे करूं जैसे कि यह मेरी पहली फिल्म है। ३४ वर्षीय अभिनेता का मानना है कि जब फिल्मों के चयन करने की बात आती है तब उन्हें अपने अन्तर्मन पर पूरा विश्वास होता है और उन्होंने इसपर भरोसा करना सीखा है। उन्होंने कहा कि मेरा अभिनय करियर अभी ऊपर च़ढ ही रहा है। विक्की डोनर के बाद, मैंने दो-तीन असफल फिल्में की और वह वक्त काफी कुछ सिखाने वाला था। लेकिन दम लागा के हईशा के बाद यह सब अच्छा हो गया। मैंने अपनी सभी फिल्मों, चाहे वह सफल हो या असफल, से बहुत कुछ सीखा है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

अमेरिकी टैरिफ के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है भारत: मूडीज अमेरिकी टैरिफ के नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी स्थिति में है भारत: मूडीज
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मूडीज रेटिंग्स ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिकी टैरिफ और वैश्विक व्यापार व्यवधानों के नकारात्मक प्रभावों...
कागजी शेर, रणनीति ढेर
बड़बोले बयानों से कराई पाक में तबाही, अब फील्ड मार्शल बनेंगे आसिम मुनीर!
बेंगलूरु में बारिश: कुमारस्वामी ने कांग्रेस पर 'घोर लापरवाही' का आरोप लगाया
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ कर रहे इन एजेंसियों के अधिकारी
मानसून कब पहुंचेगा केरल? मौसम विज्ञान विभाग ने दी बड़ी जानकारी
भारतीय सेना ने पा​क को पहुंचा दिया भारी नुकसान, उबरने में लग जाएंगे इतने महीने!