किसी से तुलना नहीं चाहती हैं उर्वशी

किसी से तुलना नहीं चाहती हैं उर्वशी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, प्रियंका चोप़डा और कंगना रनौत से अपनी तुलना नहीं करना चाहती हैं। इमरान हाशमी की वर्ष २००५ में प्रदर्शित फिल्म आशिक बनाया आपने का टाइटल सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ था। यह गाना अब ब़डे परदे पर वापसी कर रहा है जिसमें उर्वशी रौतेला का ग्लैमरस अंदाज देखा जाएगा। यह गाना हेट स्टोरी ४ में शामिल किया गया है। इस सॉन्ग लॉन्च के मौके पर उर्वशी ने अपनी फिल्म की तुलना प्रियंका चोप़डा एवं कंगना रनौत की फिल्म फैशन से होने के लेकर बात की। उर्वशी ने फैशन फिल्म से तुलना को लेकर कहा कि, उन्हें इससे कुछ भी फर्क नहीं प़डता। उर्वशी रौतेला ने कहा फिल्म के किरदारों को लेकर फिल्म फैशन के प्रियंका चोप़डा और कंगना रनौत के किरदारों से तुलना हो सकती है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों में सुपरमॉडल का रोल है। लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं प़डता और दोनों ही फिल्मों की कहानियां बिलकुल अलग हैं। हेट स्टोरी ४ एक हेट स्टोरी है वहीं फिल्म फैशन मॉडलिंग इंडस्ट्री से जु़डी थी जिसमें मॉडलिंग इंडस्ट्री की सच्चाई को दिखाया गया था। बाकि हेट स्टोरी ४ का फिल्म फैशन से कोई लेना देना नहीं है। उल्लेखनीय है कि फिल्म हेट स्टोरी ४ में हिमेश रेशमिया के प्रसिद्द गाने ’’आशिक बनाया आपने’’ को नए अंदाज में शामिल किया गया है। इसी नाम कि फिल्म में यह गाना बहुत लोकप्रिय हुआ था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download