खुद को सेलिब्रिटी नहीं मानती : इलियाना

खुद को सेलिब्रिटी नहीं मानती : इलियाना

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज खुद को सेलिब्रिटी नहीं मानती हैं। इलियाना को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए करीब एक दशक हो गया है। इलियाना ने कहा कि वह खुद एक स्टार के रूप में नहीं देखती है। इलियाना ने बताया, मैं खुद को तथाकथित मशहूर हस्ती, सेलिब्रिटी या एक स्टार के रूप में नहीं देखतीं। सबसे पहले मैं हर किसी की तरह एक आम इंसान हूं। मेरे लिए यह सिर्फ उन मुद्दों में से है जिस पर लोग खुलकर नहीं बोल पाते हैं। उन्होंने कहा, मेरा नजरिया यह नहीं है कि मैं एक अभिनेत्री हूं। सेलिब्रिटी पर मैं इस नजरिये के साथ बात करना चाहती हूं कि शायद इससे किसी को कुछ मदद मिलेगी। आप जिस भी अनुभव से गुजरते हैं उसके बारे में बात करने से जरूर मदद मिलती है लेकिन अंत में बदलाव आपके अंदर से ही आता है। मैं समझती हूं कि हर फिल्म से अलग अनुभव मिलता है। मुझे अच्छा लगता है कि हर फिल्म से कुछ सीखने को मिलता है। मुझे बॉलीवुड में ११ साल हो गए हैं और मुझे इस दौरान काफी अच्छा लगा। मैं आगामी सालों के लिए भी काफी उत्साहित हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download