सलमान के कारण अटकी प्रभुदेवा की फिल्म
सलमान के कारण अटकी प्रभुदेवा की फिल्म
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म ‘दबंग 3’ को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही है। फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी इसका तो फिलहाल कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन इस फिल्म की वजह से दूसरे स्टार की फिल्म अटक गई है। हम बात कर रहे हैं अभिषेक बच्चन की आनेवाली फिल्म ‘लेफ्टी’ की. दरअसल अभिषेक ने एक के बाद एक चार फिल्में साइन की है। जिसमें से एक प्रभदेवा की फिल्म ‘लेफ्टी’ है। फिल्म की शूटिंग 2018 में शुरू होनी थी लेकिन इसी बीच प्रभुदेवा सलमान की फिल्म ‘दबंग 3’ से जु्ड़ गये हैं।से में अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग शुरू होते होते रह गई. अब खबरों की मानें तो प्रभुदेवा पहले ‘दबंग 3’ के निर्देशन का काम पूरा करेंगे और फिर अभिषेक की फिल्म पर काम शुरू करेंगे। यानि जूनियर बच्चन की फिल्म 2018 मध्य तक के लिए अटक गई है जिसकी वजह सलमान खान बन गये हैं। डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल जून तक सलमान ‘दबंग 3’ को लेकर बिजी रहेंगे। प्रभुदेवा को ‘लेफ्टी’ की स्क्रिप्ट पर काम करना है और उनके बिजी शेड्यूल को देखकर साफ है कि वे जून-जुलाई तक व्यस्त रहेंगे।