शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 15,400 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 15,400 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 15,400 के पार

प्रतीकात्मक चित्र। स्रोत: PixaBay

मुंबई/भाषा। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ा।

Dakshin Bharat at Google News
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 306.57 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 51,421.79 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 101.15 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,439 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में हुई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, एमएंडएम, बजाज ऑटो और नेस्ले इंडिया लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,115.22 पर और निफ्टी 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 15,337.85 पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 660.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत बढ़कर 69.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download