ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के मामले में सात स्थान उछलकर 73वें पायदान पर पहुंचा भारत

ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने के मामले में सात स्थान उछलकर 73वें पायदान पर पहुंचा भारत

सांकेतिक चित्र

संयुक्त राष्ट्र/भाषा। ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा देने की किसी अर्थव्यवस्था की तैयारी के सूचकांक में भारत छह स्थान की छलांग लगाकर 73वें स्थान पर पहुंच गया।

Dakshin Bharat at Google News
व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) के कारोबार-से-उपभोक्ता (बीटूसी) ई-वाणिज्य सूचकांक 2019 में 152 देशों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग तैयार की गई है।

नीदरलैंड लगातार दूसरी बार इस सूचकांक में शीर्ष पर रहा है। इस सूचकांक के शीर्ष 10 स्थानों में आठ पर यूरोपीय देश काबिज हैं। शीर्ष दस में यूरोप से बाहर के देशों में सिंगापुर तीसरे और ऑस्ट्रेलिया 10वें स्थान पर है। भारत इस साल सूचकांक में 73वें स्थान पर रहा। भारत वर्ष 2018 में 80वें और 2017 में 83वें स्थान पर रहा था।

भारत से बेहतर प्रदर्शन करने वाले देशों में ईरान 42वें, कजाखस्तान 57वें, अजरबैजान 62वें, वियतनाम 64वें और ट्यूनिशिया 70वें स्थान पर रहा।

सूचकांक में स्विट्जरलैंड दूसरे स्थान पर रहा। इसके बाद सिंगापुर, फिनलैंड, ब्रिटेन, डेनमार्क, नॉर्वे, आयरलैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया का स्थान रहा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download