शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक मजबूत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक मजबूत, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर सर्वकालिक उच्चस्तर पर

शेयर बाजार

मुंबई/भाषा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी के बीच बुधवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 260 अंक चढ़ गया।

बंबई शेयर बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 40,736.14 अंक के उच्चस्तर पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ लाभ गंवाया और यह 177.67 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,647.37 अंक पर कारोबार कर रहा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 12,000 अंक के स्तर को छूट गया। बाद में यह 40.65 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,980.75 अंक पर चल रहा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत की बढ़त के साथ दिन में कारोबार के दौरान के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 1,571 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।

सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, एलएंडटी, भारती एयरटेल, टीसीएस, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में थे। वहीं येस बैंक, बजाज आटो, एनटीपीसी, इन्फोसिस, आईटीसी, कोटक बैंक और हिंद यूनिलीवर नुकसान में चल रह थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News