फॉक्सवैगन ने लांच की नई ‘पसाट’

फॉक्सवैगन ने लांच की नई ‘पसाट’

नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन ने मंगलवार को भारतीय बाजार में बहुप्रतीक्षित लग़्जरी सेडान फॉक्सवैगन पसाट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत ३२.९९ लाख रुपए तक है। कंपनी के निदेशक स्टीफन नैप ने नई कार को लांच करते हुए कहा कि ग्राहकों के लिए एक ऐसी कारलाइन पेश की गई है, जो उच्च श्रेणी के सुरक्षा फीचर और ड्राइविंग डायनैमिक्स से लैस है। फॉक्सवैगन ब्रांड ऐसी खूबियां पेश करने के लिए पूरे उद्योग में जाना जाता है। पसाट अपने बेहतरीन प्रदर्शन, मशहूर स्टाइल और समृद्ध विरासत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। पसाट के लॉन्च के साथ ही देश में हमारे पास सभी प्रमुख वाहन सेग्मेंट्स में कारें उपलब्ध हो गई है।उन्होंने कहा कि नई पसाट नए एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें २.०एल टीडीआई डी़जल इंजन है जो १७.४२ किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह ६ स्पीड ऑटोमैटिक-डीएसजी गियरबॉक्स से लैस है। यह कार हैंड्स-फ्री पार्किंग के लिए पार्क असिस्ट और नौ एयरबैग के साथ लग़्जरी एवं सुरक्षा को परिभाषित करेगी। इस कार के दो मॉडल लांच किए गए हैं जिसमें कंर्फ्टलाइन की कीमत २९.९९ लाख रुपए और हाईलाइन की कीमत ३२.९९ लाख रुपए है। कंपनी के सभी शो रूम में नई कार की बुकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि नई पसाट के लिए फाइनेंस पार्टनर फॉक्सवैगन फाइनेंशल सर्विसे़ज द्वारा आकर्षक ऋण विकल्प पेश किए गए हैं और यह विशेष तैयार किए गए फाइनेंस विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसकी ईएमआई २९,९९० रुपए प्रतिमाह से शुरू होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download