कर्नाटकः शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस की कार्रवाई, पीएफआई से जुड़े कई लोग हिरासत में
On
पीएफआई के नेताओं को दक्षिण कन्नड़ जिले के मेंगलूरु, उल्लाल, तलपडी और अन्य क्षेत्रों से हिरासत में लिया गया
मेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में पुलिस ने मंगलवार तड़के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कई नेताओं को हिरासत में लिया।
पीएफआई के नेताओं को दक्षिण कन्नड़ जिले के मेंगलूरु, उल्लाल, तलपडी और अन्य क्षेत्रों से हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 और 151 के तहत मामला दर्ज किया गया है।इस बीच, उडुपी जिला पुलिस ने पीएफआई के पांच नेताओं के घरों में छापेमारी कर उन्हें हिरासत में ले लिया।
सूत्रों ने कहा कि हुड्डे, गंगोली, बिंदूर और आदि उडुपी में छापे मारे गए। हिरासत में लिए गए व्यक्ति बिंदूर और आदि उडुपी के रहने वाले हैं।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस विभाग हिरासत में लिए गए नेताओं की गतिविधियों पर पिछले छह महीने से नजर रख रहा था और किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
15 Oct 2024 18:35:49
Photo: shraddhakapoor Instagram account