इसरो ने आईटीआई लिमिटेड के पलक्कड़ संयंत्र की सराहना की

इसरो ने आईटीआई लिमिटेड के पलक्कड़ संयंत्र की सराहना की

इस लॉन्च के साथ, एलवीएम3 भव्य तरीके से वैश्विक बाजार में प्रवेश कर गया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईटीआई लिमिटेड के पलक्कड़ संयंत्र की विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) गुणवत्ता मानदंडों को पूरा करते हुए एलवीएम3 एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन को समयबद्ध तरीके से लॉन्च करने के संबंध में उड़ान पैकेज को साकार करने के लिए इसरो द्वारा सराहना की गई है।

Dakshin Bharat at Google News
एलवीएम3 एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। लिफ्ट ऑफ 00.07.40 पर हुआ और सभी 36 उपग्रहों को उनकी इच्छित कक्षाओं में ठीक से स्थापित किया गया। यह इसरो द्वारा कई बाहरी भागीदारों के सहयोग से संभव हुआ है।

आईटीआई लि., पलक्कड़ एक प्रमुख उद्योग भागीदार था, जिस पर वीएसएससी एवियोनिक्स पैकेज की प्राप्ति के लिए निर्भर है। आईटीआई लि., पलक्कड़ द्वारा निर्मित विभिन्न पैकेजों ने एलवीएम3 एम2 मिशन में सफलतापूर्वक उड़ान भरी है।

यह इसरो द्वारा निष्पादित सबसे बड़े वाणिज्यिक आदेशों में से एक था। इस लॉन्च के साथ, एलवीएम3 भव्य तरीके से वैश्विक बाजार में प्रवेश कर गया है।

इस अवसर पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि इसरो से यह सम्मान प्राप्त करना बहुत गर्व का क्षण है। इसके पास अत्याधुनिक विनिर्माण क्षमताएं हैं और मुझे खुशी है कि इसरो ने आईटीआई के साथ भागीदारी की है।

उन्होंने कहा कि आईटीआई लि. ने पहले भी अपने लॉन्च मिशनों में इसरो का सहयोग किया है और यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि इसरो हमें एक भरोसेमंद विनिर्माण भागीदार के रूप में देखता है। हम आने वाले कई और मिशन के लिए इसरो के साथ साझेदारी करने की आशा करते हैं।

समूह निदेशक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन ग्रुप ईएसएई शीना अब्राहम ने कहा कि मैं सभी वीएसएससी गुणवत्ता मानदंडों को पूरा करने के लिए, समयबद्ध तरीके से उपर्युक्त पैकेजों को साकार करने के लिए आईटीआई लि., पलक्कड़ टीम की प्रशंसा करती हूं। हम सब मिलकर देश के लक्ष्य को हासिल करेंगे। हम अपने सभी भावी मिशनों में समान सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
 

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!' श्रद्धा कपूर की पहली फिल्म की वह घटना, जब वे बोलीं- 'मुझे काम पर नहीं जाना!'
Photo: shraddhakapoor Instagram account
चुनाव आयोग ने झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की
अग्निवीरों की पैराशूट रेजिमेंट की पासिंग आउट परेड हुई
बाबा सिद्दीकी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया
केरल: मुख्यमंत्री ने की घोषणा- ऑनलाइन पंजीकरण के बिना भी कर सकेंगे सबरीमाला में दर्शन
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने नीलामी बोलियों को खारिज करने के बीडीए के अधिकार को बरकरार रखा
एयर मार्शल विजय गर्ग ने वायुसेना स्टेशन के उपकरण डिपो का दौरा किया