चेन्नई: एमटीसी बस में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई: एमटीसी बस में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने शोर मचाया तो सहयात्रियों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया


चेन्नई/दक्षिण भारत। एमटीसी बस में एक 32 वर्षीय शख्स को कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि पीड़िता ने शोर मचाया तो सहयात्रियों ने आरोपी को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना अडयार के पास हुई है। उक्त व्यक्ति को महिला उत्पीड़न के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
इसी तरह, एस्प्लेनेड पुलिस ने 30 वर्षीय वकील को एक महिला वकील को उससे शादी के लिए परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कोलाथुर निवासी आरोपी एम सतीश का पीड़िता के प्रति एकतरफा लगाव है। वह उसका सहपाठी रहा है।  

बुधवार को, सतीश ने कथित तौर पर ब्रॉडवे बस स्टैंड तक उसका पीछा किया और हाथ पकड़ लिया। आरोपों के अनुसार, उसने महिला को अपने साथ सेल्फी लेने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर सतीश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download