बेंगलूरु: बीबीएमपी ने ठेकेदारों की मांगें मानीं, हड़ताल खत्म

बेंगलूरु: बीबीएमपी ने ठेकेदारों की मांगें मानीं, हड़ताल खत्म

शुरू होगा कचरा संग्रहण


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। शहर में बड़े पैमाने पर मंडरा रहे कचरा संकट का समाधान कर नागरिकों को राहत देते हुए बृहत् बेंगलूरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने शनिवार को ठेकेदारों को अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन वापस लेने के लिए मना लिया।

Dakshin Bharat at Google News
ठेकेदार तत्काल प्रभाव से पूरे बेंगलूरु में काम फिर से शुरू करने और कचरा साफ करने पर सहमत हुए हैं। लंबे समय से लंबित मांगों और भुगतान में अत्यधिक देरी का हवाला देते हुए, कचरा ठेकेदारों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था। हालांकि, विरोध करने वाले ठेकेदारों के साथ बातचीत करने के लिए नागरिक निकाय ने उन्हें आश्वासन दिया कि भुगतान जल्द ही किया जाएगा।

सुनीं समस्याएं, दिया आश्वासन
बीबीएमपी के प्रशासक राकेश सिंह और मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता ने विरोध कर रहे ठेकेदारों से एक घंटे तक चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं। दोनों ने ठेकेदारों को काम के बिल के जल्द और समय पर भुगतान का आश्वासन दिया।

गुप्ता ने कहा, हमने उनकी सभी शिकायतें सुनी हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी। उनकी मुख्य शिकायतों में से एक यह थी कि स्वीकृत भुगतानों का वितरण नहीं किया गया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी स्वीकृत भुगतानों के लिए पैसा जल्द से जल्द जारी किया जाए।

क्या बोले संगठन अध्यक्ष?
हड़ताल वापस लेने की पुष्टि करते हुए बीबीएमपी गारबेज कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन बालासुब्रमण्यम ने कहा, हमें आश्वासन दिया गया है कि मार्च के अंत तक हमारे 248 करोड़ रुपए के समस्त लंबित बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा। जनता को असुविधा न हो, इसके लिए हमने तत्काल प्रभाव से हड़ताल वापस ले ली है।

बता दें कि 10,000 से अधिक सेकंडरी कचरा संग्रहण कर्मचारी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए थे, जिससे शहर में कचरा संग्रहण प्रभावित हुआ था।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download