एयू ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए जारी किया रैंडम नंबर

एयू ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के लिए जारी किया रैंडम नंबर

चेन्नई/दक्षिण भारतअन्ना विश्वविद्यालय (एयू) ने मंगलवार को तमिलनाडु इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम(टीएनईए) के माध्यम से एकल खि़डकी काउंसलिंग द्वारा प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों का रैंडम नंबर जारी किया। रैंडम नंबर एक १० अंकों की संख्या होती है जिसे कंप्यूटर द्वारा निकाला जाता है। यह नंबर समान अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से दाखिला के लिए चुने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए निकाला जाता है। यह रैंडम नंबर अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति सुरप्पा और उच्च शिक्षा मंत्री अनबझगन द्वारा चुने गए पांच अंकों वाले ‘सीड नंबर’’ की मदद से चुना गया था। इस वर्ष राज्य में टीएनईए के माध्यम से १,५१,६३१ लोगों ने आवेदन दिया था जोकि पिछले वर्ष आवेदन देने वाले विद्यार्थियों की तुलना में थो़डा अधिक है। टीएनईए के तहत इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला प्राप्त करने के लिए चयनित विद्यार्थियों के प्रमाणपत्रों की पुष्टि ८ से १४ जून के बीच होगी। विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग जुलाई के पहले सप्ताह से शुरु होगी।टीएनईए के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। टीएनईए आगामी काउंसलिंग के कार्यक्रमों के लिए तैयारियों में जुट गया है। काउंसलिंग में काफी संख्या में दूसरे राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों के शामिल होने की भी उम्मीद है। दूसरे राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा की भी व्यवस्था की जाएगी इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए पेयजल एवं अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध की जाएंगी। हर वर्ष टीएनईए द्वारा दूसरे राज्यों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश संगठन के माध्यम से असंभव भी संभव हो जाता है: कमलमुनि कमलेश
'उद्देश्य संगठन को मजबूत करने का हो तो पूजनीय है'
क्षमा करने वाला व्यक्ति हमेशा शांत, धैर्यवान और संयमी होता है: साध्वी भव्यगुणाश्री
उत्तर कर्नाटक के लिए वरदान बनेगा वर्षावास: आचार्यश्री विमलसागरसूरी
धर्मांतरण का मायाजाल
मंडी सांसद कंगना रनौत अपने काम को गंभीरता से नहीं ले रही हैं: हिप्र कांग्रेस अध्यक्ष
येत्तिनाहोल परियोजना: डीके शिवकुमार ने वन भूमि परिवर्तन प्रस्ताव के लिए जल्द मंजूरी मांगी
बंगाल को 'पश्चिमी बांग्लादेश' नहीं बनने देंगे: समिक भट्टाचार्य