कर्नाटक में रोड़ शो में राहुल ने कहा,मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है

कर्नाटक में रोड़ शो में राहुल ने कहा,मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है

अंकोला/दक्षिण भारतकर्नाटक में अपना एक ब़डा किला बचाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। तपती गर्मी में भी पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी रोड शो कर रहे हैं। इस दौरान छोटी-छोटी नुक्क़ड सभाएं में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है। मौजूदा कर्नाटक चुनाव के अपने सातवें चुनावी दौरे पर उत्तरी कर्नाटक पहुंचे राहुल ने उत्तरी कर्नाटक के अंकोला, कुममटा से लेकर भटकल तक कई जगहों पर रोड शो किया।अंकोला में रोड शो के दौरान नुक्क़ड सभा में राहुल ने कहा, ’’मैंने खुद प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर किसानों की कर्जमाफी की मांग की, लेकिन जवाब मिला कि सरकार की नीति किसानों की कर्जमाफी की नहीं है।’’ राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी देश के नामचीन ब़डे उद्योगपतियों का करो़डों का ऋण माफ कर दिया है। राहुल गांधी ने आगे कहा, ’’उनके एक फोन पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने दस दिनों में किसानों का आठ हजार करो़ड कर्ज माफ कर दिए। प्रदेश में ‘इंदिरा कैंटीन‘ जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने लोगों से वादा किया कि फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आम लोगों, किसानों के हित में काम करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर गुरुवार को यहां पहुंचे। एक विशेष विमान से हुब्बल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी का मुख्यमंत्री सिद्दरामैया कर्नाटक प्रदेश कांगेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डॉ. जी. परमेश्वर, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, मंत्री डीके शिवकुमार और एचके पाटिल ने उनका स्वागत किया। एक हेलीकॉप्टर के जरिए राहुल गांधी हुब्बल्ली से अंकोला पहुंचे। उन्होंने आज यहां कांग्रेस की जन आशीर्वाद रैली में हिस्सा लेने के साथ ही यहां एक जनसभा को संबोधित किया और कुम्टा एवं भटकल में रोड शो करने के बाद स़डकों के किनारे अपने स्वागत के लिए ख़डे लोगों से मुलाकात की। वह शुक्रवार को अन्य तटवर्ती जिलों का दौरा करने के बाद मैसूरु पहुंचकर अपने इस चरण का प्रचार अभियान पूरा करेंगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download