स्वास्थ्य मंत्री की महिला रिपोर्टर पर टिप्पणी की हो रही आलोचना

स्वास्थ्य मंत्री की महिला रिपोर्टर पर टिप्पणी की हो रही आलोचना

चेन्नई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भाष्कर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। पिछले वर्ष आय से अधिक संपत्ति रखने में आयकर विभाग के निशाने पर आने और आरके नगर उपचुनाव की पहली घोषित तिथि से पूर्व मतदाताओं के बीच ब़डे पैमाने पर नकदी वितरण करने का मामला सामने आने के बाद विवादों में घिरे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभाष्कर एक बार फिर से विवादों में है। गुरुवार को अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम(अन्नाद्रमुक) के रोयापुरम स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ विधायकों और मंत्रियों की बैठक बुलाने के बाद वहां पर काफी संख्या में पत्रकार विधायकों और मंत्रियों का बयान लेने के लिए इंतजार कर रहे थे।पार्टी मुख्यालय के बाहर इंतजार कर रही एक तमिल सामाचार चैनल की महिला रिपोर्टर ने जब विजयभाष्कर से इस बैठक में हुई बातों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा तो उन्होंने महिला रिपोर्टर से कहा कि आप काफी खुबसूरत हैं। हालांकि महिला रिपोर्टर ने उनकी पहली टिप्पणी को नजरअंदाज कर दूसरी आर अपना सवाल दोहराया तो दूसरी बार भी उन्होंने यही बात कही। इसके बाद जब तीसरी बार उक्त रिपोर्टर ने जब यह सवाल पूछा तो उन्होंने महिला रिपोर्टर से कहा कि उनके चेहरे पर चश्मा काफी अच्छा लग रहा है।विजय भाष्कर की इस टिप्पणी की विभिन्न मीडिया संगठनों ने आलोचना की है। विजय भाष्कर द्वारा महिला रिपोर्टर के लिए इस प्रकार की टिप्पणी करने पर महिला अधिकारों के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं ने उन्हें निशाने पर लिया है। महिला अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस प्रकार की टिप्पणी से यह पता चलता है कि विजय भाष्कर महिलाओं के प्रति किस प्रकार की सोच रखते हैं। इससे उनके पितृसत्तात्मक रवैये का भी पता चलता है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download